Uttarakhand में भारी बारिश लेकर आई तबाही, अब तक 52 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2021-10-21 1

Rain has wreaked havoc in Uttarakhand. Contact has been lost with many areas in Uttarakhand. A large number of people are stranded at different places. Police teams along with SDRF and NDRF are also engaged in the rescue of people. According to official figures, 52 people have died so far. Flood-like situation has arisen in many areas. More than 4000 villages have been affected, out of which about 1000 are in darkness due to power cuts.

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश (Heavy Rain) तबाही मचा रही है। लगातार तीन दिन तक हुई बारिश ने यहां कहर मचा दिया। हर तरफ त्राहीमाम त्राहीमाम है। कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. बड़ी संख्या में लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. SDRF और NDRF के साथ पुलिस की टीमें (Uttarakhand Police) भी लोगों के रेस्क्यू (Rescue) में जुटी हैं. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 52 लोगों की मौत हो चुकी है। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्य के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश से हालात और खराब हो गए हैं। 4000 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं, जिनमे से करीब 1000 बिजली कट जाने की वजह से अंधेरे में हैं.

#Uttarakhand #Flood #HeavyRain #weatherupdate

Videos similaires